लाइव ट्रैकर
सबकी रसोई के बारे में
COVID-19 महामारी के कारण भारत में लागू किये गए लॉकडाउन में कोई भी अपनी लड़ाई भूख से न हारे, इसी संकल्प के साथ, इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) ‘सबकी रसोई’ पहल की शुरुआत कर रही है।
सबकी रसोई एक "वर्चूअल किचन" के तौर पर काम करेगा जिसके माध्यम से समाज के सबसे ज़रूरतमदं लोगों के एक बडे तबके को रोजाना भोजन मुहैया कराया जाएगा। इस पहल के पहले चरण में 20-25 शहरों में 10 दिन के लिए 15 लाख से अधिक (प्रतिदिन 1.5 लाख तक) लोगों तक ताज़ा पकाया हुआ भोजन पहुँचाया जाएगा।
सबकी रसोई का प्रभाव
सबकी रसोई के सहयोगी
"सबकी रसोई" पहल के माध्यम से, भारत में खाना बनाने, पैकेजिंग और वितरण करने और जमीनी स्तर पर भोजन बाँटने वाले संस्थान I-PAC के साथ मिलकर, नितांत आवश्यकता वाले लोगों को भोजन मुहैया करवा रहे है।